
अभी जहाँ सभी की नज़र के एल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी पर है वही अभी इसी बीच एक और भारतीय खिलाड़ी ने अपने हाथ पीले लार लिए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत के जाने माने ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने भी शादी कर ली है जहाँ उन्होंने अपनी लम्बे समय से चल रही पार्टनर मेहा पटेल के साथ शादी रचाई है।

इस चीज की जानकारी सभी लोगो को रात को मिली जहाँ शादी की तस्वीरे और विडियो सामने आई। दोनों ने वडोदरा में ये शादी की है और इस शादी में उनके घर वाले औरे ख़ास मेहमान मौजूद थे वही कुछ क्रिकेटर भी इस शादी में समेलित होने आए थे।
अक्षर पटेल का डांस विडियो हुआ वायरल:
इस शादी के लिए ख़ास कर के अक्षर पटेल काफी ज्यादा खुश और उत्साहित नज़र आए जहाँ इस शादी के कई विडियो वायरल हो रहे है। उन्होंने अपने निवास में ही शादी की है जहाँ ये शादी काफी धूम-धाम से मनाई गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अक्षर पटेल की एंट्री का विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

हालांकि जिस विडियो ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है वो विडियो है अब अक्षर पटेल ने अपने डांसिंग मूव दिखाए। उन्होंने कल वायरल गाने मान मेरी कान पर कल डांस किया है जहाँ उनेक साथ स्टेज पर उन्की पत्नी मेहा पटेल भी मौजूद थी। अक्षर पटेल ने काफी अच्छे तरीके से इस गाने पर डांस किया है।
देखे विडियो
भारतीय टीम के एक अहम अंग:
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसी कारण अक्षर पटेल इस वनडे और टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नही थी जहाँ पहले इस बात की घोषणा नही हुई थी लेकिन अभी सब को इस बात की जानकारी मिल गई है। अभी अक्षर पटेल काफी अच्छे फॉर्म में थे जहाँ उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम की काफी मदद की और उन्होंने रवींन्द्र जडेजा की कमी बिलकुल ही नहीं खलने दी।

अक्षर पटेल के कैरियर की बात की जाए तो उन्होंने लिस्ट ए और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर के भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने भारत के लिए 8 टेस्ट, 49 वनडे और 40 टी20 मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने क्रमशः 47, 56 और 37 विकेट चटकाए है वही उन्होंने बल्ले से तीनो फॉर्मेट में 918 रन बनाए है।