जोफ्रा आर्चर के रूप में मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, क्रिस जॉर्डन को उनके जगह किया टीम में शामिल

5 बार की वीजेता मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन एक और बुरी खबर आई है जहाँ वो इंजरी से लगातार परेशान रह रहे है। उनके खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer ) भी इस सीजन के आईपीएल से बाहर से हो चुके है और वो इस पुरे सीजन में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

Image

मुंबई  इंडियंस की टीम ने आज यानी की 9 मई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की घोषण की है और उन्होंने बताया है की आर्चर अपने वापसी पर ध्यान दे रहे है और वो फिट नहीं है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की निगरानी में वो  चोट से उभर रहे है और इसी कारण वो इस सीजन में अब हिस्सा नहीं ले पायेंगे।

क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan)  को स्क्वाड में किया शामिल :

वो अपने घर वापिस जा रहे है और वही पर वो फिर से मैच फिट होने का प्रयास करेंगे। इसी  बीच अब मुंबई इंडियंस ने आधिकारिक तौर पर क्रिस जॉर्डन (Chris Jordon) को जोफ्रा आर्चर के जगह इस सीजन में अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है  और अब वो ही आर्चर की जगह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नज़र आयेंगे।

Chris Jordan

https://cricketkeedahindi.com/proabale-playing-11-of-kkr-vs-pbks-match/

हालाँकि फैन्स और टीम जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के लगातार चोटिल होने से काफी ज्यादा निराश है। वो पिछले सीजन बिलकुल भी उपलब्ध नही थे और इस सीजन में भी उन्होंने मात्र 5 ही मुकाबले खेले है। इस सीजन के बीच में भी उन्होंने कुछ मुकाबले मिस किये है वही अब वो इस पुरे सीजन से ही बाहर हो चुके है।

क्रिस जॉर्डन (Chris Jordon) के आईपीएल कैरियर के बारे में बात की जाए तो उनकी आखरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी लेकिन वो उनके लिए कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर्र पाए थे। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अभी तक 28 मुकाबले खेले है और इन 28 मुकाबलों में उनके नाम 9.32 की इकॉनमी के साथ 27 विकेट है।

उन्हें (Chris Jordan) एक कमाल का डेथ ओवर गेंदबाज़ माना जाता है और वो एक समय पर इंग्लैंड टीम के डेथ ओवर स्पेसिलिस्ट भी हुआ करते थे। इसी के साथ वो लोअर आर्डर में बल्लेबाज़ी भी करके दे सकते है जिस कारण वो आर्चर के सही रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है। इसी कारण सभी फैन्स को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदे है की वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *