
भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आज रांची के मैदान में इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहाँ इस मुकाबले में भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था। उनका निर्णय शरू में सही लग रहा था लेकिन फिर न्यूज़ीलैण्ड ने अच्छी वापसी की है।

भारत के लिए शुरुआत अच्छी रही थी जहाँ उन्होंने कुछ विकेट चटकाए थे। उन्होंने फिन एलेन को आउट किया था वही उसके बाद सुन्दर ने उसी ओवर में एक और विकेट भी चटकाए थे। न्यूज़ीलैण्ड की टीम एक वक़्त पर मात्र 103 रन पर 3 विकेट गवा दिए थे। न्यूज़ीलैण्ड की टीम एक समय मैच से दूर भाग रही थी।
अर्शदीप सिंह हुए एक बार और महँगे साबित :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि न्यूज़ीलैण्ड की टीम के लिए वापसी करना काफी कठीण नज़र आ रहा था जहाँ उन्होंने लगातार अन्तराल पर विकेट गवाए थे। न्यूज़ीलैण्ड के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे ने लड़ाई लड़ने का प्रयास किया जहाँ उन्होंने आज अपने टी20 कैरियर का 9वा अर्धशतक जड़ा है।

हालंकि वो अपना अर्धशतक जड़ते हुए ही आउट हो गए जहाँ एक बार और टीम के ऊपर दबाब आ गया था। हालंकि डेरी मिचेल ने न्यूज़ीलैण्ड की पारी को संभाला और उन्होंने अर्शदीप सिंह को 20वे ओवर में 27 रन जड़ डाले। उन्होंने पहली नो बॉल पर एक छक्का जड़ा वही उसके बाद उन्होंने अगले दोनों गेंद पर और 2 छक्के जड़े। हालांकि अगले 3 गेंदों पर उन्होंने अच्छी वापसी की जहाँ अंतिम 3 गेंद पर उन्होंने कमाल के योर्कर डाले।
वाशिंगटन सुंदर ने आज की कमाल की गेंदबाज़ी:
आज के मुकाबले में वाशिंगटन सुन्दर ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की जहाँ उन्होंने आज अपने 4 ओवर के कोटा में मात्र 22 रन खर्च करते हुए 2 अहम विकेट चटकाए। उन्होने एक ही ओवर में 2 विकेट चटका दी थे जहाँ उन्होंने ये कारनामा न्यूज़ीलैण्ड की पारी के 5वे ओवर में किया था और उन्होंने एक कमाल का कैच भी पकड़ा था।