गुजरात की टीम इस बनफ अपने टाइटल को बचाने के लिए निकलेंगई जहां उनके पास ऐसा करने का काफी अच्छा अवसर है और वो भी मुम्बाई और चेन्नई की तरह टाइटल डिफेंड करने वाली टीमो मे आना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम उनके संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानेंगे।
गुजरात टाइंट्स की टॉप आर्डर:
इस सीजन गुजरात को टीम ने अपने स्क्वाड में कुछ बदलाब नही किया है जहां उन्होंने केन विलियमसन जैसे बड़े ख़िलाड़ी को खरीदा है वही वो 3 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जहां सहा और शुभमन गिल टीम के लिए। शुभमन गिल और सहा टीम के लिए ओपन करते हुए नज़र आएंगे।
गुजरात टाइटन्स की क्या होगी मिडल आर्डर :-
इस टीम के मिडल आर्डर की बात की जाए तो कप्तान हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे वही डेविड मिलर और राहुल तेवतिया के ऊपर टीम के लोअर आर्डर और फिनिशिंग की जिम्मेदारी होगी और उन्होने पिछले सीजन भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
कैसी होगी गेंदबाज़ी यूनिट :-
गुजरात टाइटन्स की पिछले सीजन उनकी गेंदबाज़ी ही ताकत रही थी जहां उन्होंने गेंदबाज़ों की मदद से ही काफी मुकाबले जीते थे। इस सीजन की बात की जाए तो राशिद खान और आर शाई किशोर टीम के लिए स्पिनर का रोल अदा करेंगे वही अल्ज़ारी जोशेप, मोशम्मद शमी और यश दयाल टीम के तेज गेंदबाज होंगे।