न्यूज़ीलैंड की टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहाँ उन्हें 3 मुकाबलो की टी20 सीरीज खेलनी थी। न्यूज़ीलैंड ने पहले मुकानबले में एक कमाल की जीत दर्ज कर के उन्होंने इस तीन मुकाबलो की सीरीज में 1-0 की अहम बढत हासिल कर ली है
आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला जाने वाला है जोकि भारत के लिए काफी अहम मुकाबला होने वाला है क्यूंकि ये भारत के लिए करो गया मारो वाला मुक़ाबला होगा क्यूंकि अगर भारत ये मुक़ाबला हारती है तो ये सीरीज वो अपने हाथों से गवा बैठेगी।
पिछले मुकाबले में भारतीय टीम कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए थे और काफी खिलाड़ियों ने बहुत खराब ही प्रदर्शन किया था जिस कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी और इसी कारण टीम कुक बादलाब भी कर सकती है और दूसरे मुकाबले में हम प्लेइंग 11 में कुछ अलग चहरे देख सकते है।
ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11:-
भारत का टॉप आर्डर :-
पिछले मुकाबले में भारत का टॉप आर्डर पूरे तरीके से फ्लॉप रहा था जहां टीम ने अपने तीनों बल्लेबाजो मात्र 15 रन पर ही आउट हो गए थे और इसी कारण टीम इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ को मौका दे सकती है जहां वो टीम को एक तगड़ी शुरुआत प्रदान कर सकते है।
मिडल आर्डर ऐसा होगा :-
इस मुकाबले में भरतीय टीम मिडल आर्डर में कुछ बदलाब करते हुए नज़र नही आने वाली है जहां टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ही 4 नंबर पर बल्लेबाजी कड़ेंगे वही 5वे और 6वे नंबर पर हार्दिक पांड्या और दीपक हूडा खेलते हुए नज़र आएंगे। सुंदर इस मुकाबले में भी ऑल राउंडर का रोल निभाएंगे।
भारत की गेंदबाज़ी यूनिट:-
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अच्छे फॉर्म में नही है जहां उन्होंने अंतिम मुकाबले में भी काफी रन खर्च किए थे। इसी कारण टीम आज उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका दे सकती है जहां वो भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी है और उनके साथ कुलदीप यादव, उमराण मलिक और शिवम मावी उनका साथ निभाएंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:–
पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, उमरान मलिक