एबी डी विलियर्स ने आईपीएल को लेकर दिया ये अजीब बयान

आईपीएल जोकि अभी दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिकेट लीग है उसने इतने कम समय में काफी कुछ हासिल कर लिया है और पूरी दुनिया में अब इस लीग के सभी लोग दीवाने है। भारत में तो इस लीग को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है और सभी लोग पुरे साल तक इस लीग का इंतज़ार करते हुए रहते है।

वही आईपीएल की उपलब्धियों को देखते हुए अब काफी देशो ने अपनी अपनी क्रिकेट लीग शुरू कर दी है जहाँ बीबीएल और पीएसएल तो पहले से ही थी वही अब और भी लीग शूरू होने जा रही है जहाँ इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है साउथ अफ्रीका का और अगले साल से साउथ अफ्रीका टी20 नामक एक नयी लीग शुरू हो रही है।

इस लीग को लेकर अभी साउथ अफ्रीका के इतिहास के सबसे महान खिलाडियों में से एक एबी डी विलियर्स ने एक बयान दिया है जहाँ उन्होंने इस लीग को आईपीएल से तुलना की है। उन्होंने कहा कि आईपीएल ने काफी खिलाडियों की जिंदगी बदली है वही क्रिकेट को भी काफी आगे लेकर गया है और साउथ अफ्रीका टी20 लीग भी सही समय पर आई है और साउथ अफ्रीका में काफी खिलाडियों को प्रेरणा देगी और इस खेल को भी आगे लेकर देगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगले साल जनवरी में इस लीग का पहला सीजन खेला जाएगा जहाँ इस बार कुल 6 टीम इस लीग में हिस्सा ले रही है। इस लीग में आईपीएल का भी जायका देखने को मिलेगा क्यूंकि 6 की 6 टीमो के टीम मालिक आईपीएल के टीम मालिक ही है और इसी कारण हमे आईपीएल का भी आईडिया इसमें देखने को मिलेगा।

2 thoughts on “एबी डी विलियर्स ने आईपीएल को लेकर दिया ये अजीब बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *