के एल राहुल के शानदार पारी के कारण भारत ने जीता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला, 5 विकेट से जीता मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 3 मुकाबलों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखड़े मैदान में खेला गया जहाँ ये मुकबला जीत कर भारत ने इस सीरीज में 1-0 की अहम लीड ले ली है। अगला मुकाबला जीत कर भारत इस सीरीज पर भी कब्जा दर्ज कर सकती है।

 भारत ने ये मुकाबला 5 विकेट से जीत ली है जहाँ इस मुकबले में के एल राहुल और रविन्द्र जडेजा ने भारत को ये मुकाबला जिताया है और अंत में जाकर ये एक काफी आसन जीत बन गया था। भारत ने इस मुकबाले में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और एक मुश्किल पिच पर भारत ने ये जीत निकाला है।

के राहुल और रविन्द्र जडेजा ने बनाई 100 रन की साझेदारी :

इस मुकाबले में भारत की टीम को 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था जहाँ इस तरफ से भी भारत के लिए शुरुआत अच्छी नही रही और  भारत ने जल्द ही अपने विकेट को गवा दिया था। भारत ने इस मैच में अपने शुरुआती विकेट जल्द ही गवा दिए और एक समय टीम काफी ज्यादा दबाब में नज़र आ रही थी।

भारत  ने अपना 5वा विकेट मात्र 83 रनों पर ही गवा दिया था जिसके बाद रविन्द्र जडेजा क्रीज़ पर आये थे और उन्होंने के एल राहुल के साथ मिलकर इस मुकाबले में एक शतकीय साझेदारी की है। उन दोनों के ही इस साझेदारी के कारण आज भारत ये मुकाबला जीत पाई है।

गेंदबाजों का रहा परचम :

इस मुकाबले में गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिल रही थी जहाँ इस मैच में गेंदबाजों का बोल-बाला रहा है। भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट निकाले थे वही उसके बाद रविन्द्र जडेजा के ने भी आज 2 विकेट निकाले थे। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से भी आज मिचेल स्टार्क ने भी आज 2 विकेट निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *