महिला टी20 विश्वकप 2023 की शुरुआत हो चुकी है जहां ये टूर्नामेंट काफी मायनो में अहम है और सभी टीम इस टूर्नामेंट में काफी ज्यादा गंभीर रूप से देख रहे है। आज इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला गया जहां भारत और पाकिस्तान आज आमने-सामने थे।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है जहां अंतिम टूर्नामेंट में भारत फाइनल तक पहुँच पाई थी लेकिन वो एक कदम से पीछे रह गए थे। इस बार वो ये कमी पूरी करना चाहेंगे जहां टीम काफी ज्यादा मजबूत दिख रही है। भारत ने इस मुकाबले को जीत कर टूर्नामेंट की शरूआत की है।
भारत ने जीता मुकाबला :-
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रादर्शन किया जहां भारत ने पाकिस्तान ने को इस मुकाबले में 7 विकेट से मात दे दिया है और इस मुकाबला का फैसला आखरी ओवर में हुआ था। भारत के लिए जेम्मिम्ह रोड्रिगेज़ और ऋचा घोष हीरो थे।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे जहां उनके तरफ से कप्तान बिस्माह ने सबसे ज्यादा रन बनाए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके बाद ऋचा घोष और रोड्रिगेज़ ने भारत को जीता दिया जहां दोनो ने अर्धशतकिय पारी खेली।
जेम्मिम्ह को मिला मैन ऑफ द मैच :-
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जेम्मिम्ह रोड्रिगेज़ ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहाँ वो तिसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई थी। उन्होंने इस मुकाबले में 38 गेंदो में 53 रन बनाए थे और उनकी इस पारी में 8 चौके मारे थे। उनके इस पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।