भारतीय महिला टीम को आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 विश्वकप में एक रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पडा है जहाँ ये मुकाबला अंतिमओवर तक गाया था। ये एक काफी ज्यादा रोमांचक मुकाबला हुआ था जहाँ सभी फैन्स की धड़कन अंतिम क्षण तक तेज़ थी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आज भारत को अंतिम क्षण में हराया है जहाँ एक वक़्त भारतीय टीम के पास इस मैच को जीतने का काफी अच्छा मौक़ा था। हालाँकि वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर में 5 रन से जीत हासिल कर ली जहाँ भारत को एक बार और एक हार्टब्रेक का सामना करना पडा है।
ऐसा रहा मैच का हाल :
इस मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जहाँ उन्होंने 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बेथ मुनी और मेग लैंनिंग ने शानदार बल्लेबाज़ी की जहाँ मुनी ने 54 रन बनाये वही लैनिंग ने 49 रन बनाये थे। भारत के फील्डर ने आज दोनों का कैच ड्राप किया है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही जहाँ भारत के दोंनो ओपनिंग बल्लेबाज़ काफी जल्दी आउट हो गए। भारत के तरफ से जेमिमा रोड्रिगेज और हरमनप्रीत कौर ने आज कमाल की बल्लेबाज़ी की जहाँ हरमन ने आज कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा वही रोड्रिगेज ने अहम 43 रन बनाये थे। हरमन के आउट होने के बाद भारत वापसी नही कर पाई और उन्होंने मैच गवा दिया।
ऑस्ट्रेलिया का ये 7वा फाइनल :
ऑस्ट्रेलिया की टीम का महिला क्रिकेट पर काफी ज्यादा दबदबा है जहाँ वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रहती है। इस मुकाबले में आने से पहले उन्होंने पिछले 19 मुकाबलों में मात्र 1 ही मुकाबला गवाया था। टी20 विश्वकप में उनके प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो ये उनका लगातार 7वा फाइनल मुकाबला होगा।