भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच अभी लखनऊ में इस 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया है जहाँ ये मैच लखनऊ के एकाना मैदान में हुआ है। भारत के लिए ये मैच काफी या मरो वाला मुकाबला था जिसमे भारतीय टीम ने धैर्य रखते हुए ये मुकाबला अपने नाम कर लिया है।
भारत ने ये एक करीबी मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है लेकिन न्यूज़ीलैण्ड ने इतने कम स्कोर में भी मैच को अंतिम ओवर तक लेकर चले गए है। न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया जहाँ इस मुकाबले में गेंदबाजों का ही बोल बाला था।
ऐसा रहा मैच का हाल:
पिच में आज गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था जहाँ आज बल्लेबाज़ी कर पाना काफी कठीण काम था। न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जहाँ न्यूज़ीलैण्ड का ये निर्णय गलत साबित होगया। भारतीय स्पिनरो ने न्यूज़ीलैण्ड पर पकड़ बना कर रखी और इसी कारण न्यूज़ीलैण्ड मात्र 98 रन बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत के लिए भी ये मुकाबला कठीण ही रहा जहाँ न्यूज़ीलैण्ड ने भी स्पिनेरो से ही गेंदबाज़ी करवाई और इसी कारण भारतीय बल्लेबाज़ भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। न्यूज़ीलैण्ड ने मैच को अंतिम ओवर तक खीच कर लेगए जहाँ अंतिम 2 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे। सूर्यकुमार यादव ने 5वी गेंद पर चौका मार कर मैच अपने नाम कर लिया।
स्पिनरों का रहा पुरे मैच में बोल-बाला-
इस मैच में स्पिनर गेंदबाजों का बोल बाला रहा है जहाँ आज स्पिनर ने ही गेंदबाज़ी की है। भारतीय पारी के दौरान आज भारत ने कुल 4 स्पिनरों से गेंदबाज़ी करवाई थी वही न्यूज़ीलैण्ड ने भी इस मैच में 5 स्पिनर से गेंदबाज़ी करवाई। न्यूज़ीलैण्ड ने स्पिनर से 17 ओवर गेंदबाज़ी करवाई वही भारत ने 13 ओवर।