भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने आज इतिहास रचा है जहां आज उन्होंने इंग्लैंड को इस अंडर 19 महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में हरा कर इस ख़िताब को अपने नाम कर लिया है। भारत ने इस टूर्नामेंट को जीत कर अपने दबदबे को दिखाया है।
भरतीय टीम ने काफी आसानी से इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया है जहां भारत ने ये मुकाबला 6 ओवर शेष रहते ही अपने नाम कर लिया। इस फाइनल मुकाबले में भारत के लिए काफी आसान जीत थी जहां इस मुकबले के बाद भारतीय टीम के खुशी की लहर है।
ऐसा रहा मैच का हाल:-
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जहां शेफाली वर्मा का ये फैसला सही साबित हुआ। भरतीय गेंदबाज़ों ने इस मुकाबले इंग्लैंड पंर शुरू से ही पकड़ बना कर रखा जहां टीम इंडिया ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए।

इसी कारण इंग्लैंड की टीम मात्र 68 रन ही बना पाई और अपने पूरे ओवर भी उनसे खेले नही गए। भारत की तरफ से सभी गेंदबाज़ों ने काफी बेहतरिन गेंदबाजी की और कम से कम एक विकेट चटका जरूर पाए। हालांकि तितास साधु ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी और उन्होने अपने 4 ओवर में मात्र 6 रन खर्च करते हुए 2 अहम विकेट चटकाए।

भारत ने काफी आसानी से किया टारगेट चेज़:-
टारगेट का पीछा करने उतरी भरतीय टीम के लिए ये 68 रन का लक्ष्य काफी आसान था जहां भरतीय टीम ने मात्र 14 ओवरो में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत के तरफ से शेफाली वर्मा ने पहले ओवर में तगड़ी शरुआत दी जहां उन्होंने 2 ओवर में 16 रन बना दिए वही उनके आउट होने के बाद सौम्य तिवारी और तृषा ने पारी को संभाल कर मैच भारत को जीता दिया।