महिला अंडर 19 टी20 विश्वकप फाइनल मेंभारतीय गेंदबाज़ों ने उड़ाई इंग्लैंड की दज्जिया, मात्र 68 पर किया आउट, पकड़े कमाल के कैच, देखे वीडियो

साउथ अफ्रीका में आज भरतीय महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच अंडर -19 टी20 विश्वकप का फाइनल खेला जा रहा है जहां इस मुकाबले में पंर सभी की निगाहें है क्यूंकि ये एक काफी बड़ा मुकाबला है और युवा महिला खिलाड़ी अपने हुनर पा प्रदर्शन कर रहे है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जहां भारतीय गेंदबाज़ों ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजो को रन बनाने ही नही दिए और शुरू से ही लगातार विकेट गिराते चले गए।

  • गेंदबाज़ों ने जमकर कसी कमर:

इस बड़े मुकाबले में गेंदबाज़ों ने काफी बढ़िया पप्रदर्शन किया जहां पहले ही ओवर में टीम ने विकेट चटकाई जहां इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक नही पाया और भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार अंतराल पर विकेट निकालना चालू रखा।

एक वक्त पर इंग्लैंफ की टीम 22/4 थी जहां इसके बाद भी टीम इंडिया ने लगातार विकेट निकालने चालू रखे। इसी कारण इंग्लैंड की टीम इस फाइनल में मात्र 68 रन पर ही सिमट गई। भारत के तरफ से सभी गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की टीम 20 ओवर भी नही खेल पाई।

भारत के फील्डर थे मुस्तैद:

इस मुकाबले में भारत के सभी फील्डर काफी ज्यादा मुस्तैद थे जहां काफी बढ़िया कैच, स्टंप और रन आउट किए गए। भारत की ख़िलाड़ी अर्चना ने आज काफी बढ़िया कैच लपका है जहां उन्होने दाहिनी तरफ डाइव मारते हुए एक अविश्वशनिय कैच लपका है। ये घटना इंग्लैंड की पारी के 12वे ओवर मि पहली गेंद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *