भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, न्यूज़ीलैण्ड को सेमीफाइनल में हरा कर बनाई फाइनल में जगह, जाने मैच का हाल

भारतीय महिला टीम ने अभी इतिहास रचा है जहाँ उन्होंने महिला अंडर-19 टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैण्ड को हरा कर फाइनल में जगह बना ली है और भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा है। इस पुरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

आज के मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से ये  मैच अपने नाम कर लिया है जहाँ टीम ने 34 गेंद शेष रहते हुए ही ये मुकाबला अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दुसरे सेमी फाइनल की विजेता के साथ अब 29 जनवरी को भारत का सामना होगा और ये एक काफी बड़ा फाइनल होने वाला है।

ऐसा रहा मैच का हाल :

इस मुकाबले की बात की जाए तो भारत की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था जहाँ उनका निर्णय कई हद तक सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने 3 ओवर में 2 विकेट चटका दिए और न्यूज़ीलैण्ड की टीम काफी ज्यादा दबाब में आगई। हालांकि इसके बाद प्लिमर और गाजे के बीच साझेदारी हुई और बाकी खिलाडियों की छोटी पारियों के कारण टीम मात्र 107 रन तक पहुँच पाई।  

टारगेट का पीछा करने उतरी भारत के लिए भी शुरुआत अच्छी नहीं रही जहाँ उन्होंने भी अपनी कप्तान शेफाली वर्मा को जल्दी ही गवा दिया लेकिन उसके बाद श्वेता और सौम्या के बीच  62 रनों की साझेदारी हुई और इसी कारण भारत के पकड़ में ये मुकाबला आ गया। श्वेता ने इस मुकाबले में अर्धशतक बना कर भारत को विजय बना दिया।

श्वेता शेरावत रही है भारत की हीरो :

टीम की कप्तान शेफाली वर्मा एक काफी जाने मानी खिलाड़ी है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना काफी बड़ा नाम बनाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्वेता इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ है जहाँ उन्होंने लगभग हर मुकाबले में भारत को अच्छी शुरुआत दी है। इस सेमीफाइनल मुकाबले की बात की जाए तो उन्होंने 45 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली जहाँ उन्होंने अपने इस पारी में 10 चौके जड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *