आईपीएल के 16वे सीजन की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स को एक काफी बड़ा झटका लगा है जहाँ उनके विदेशी अहम खिलाड़ी जॉनी बैरस्टो इस आईपीएल के सीजन में उपलब्ध नही रहने वाले है।

वो एशेज के लिए खुद को फ्रेश रखना चाहते है और अभी भी वो अपने चोट से उभर ही रहे है जिस कारण वो इस बार आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। उनके इस निर्णय के कारण पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लग सकता है।
उन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2022 के नीलामी में 6.25 करोड़ में खरीदा था और उनकी गिनती दुनिया के सबसे ताबड़तोड़ टी20 बल्लेबाजो में की जाती है।
चोट में है सुधार :
इंग्लैंड की एक काफी प्रसिद्ध मीडिया ने इस खबर को छापा है जहाँ उस खबर में ये भी लिखा गया है कि उनकी चोट में अभी काफी सुधार हुआ है और वो बाहर जा रहे है और उन्होंने गेंदबाजों का भी सामना करना शुरू कर दिया है।
हालाँकि उनके लिए आईपीएल में हिस्सा लेना थोड़ा जल्दी हो जाएगा लेकिन वो वो काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेते हुए नज़र आने वाले है उसके जरिए वो अभ्यास करेंगे।
शिखर धवन करेंगे टीम को लीड :
इस सीजन में शिखर धवन ही टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आयेंगे और उनके ऊपर काफी ज्यादा दबाब होने वाला है। वो प्रयास करेंगे की वो पंजाब को उनका पहला खिताब दिलाएंगे। उनकी कप्तानी में टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है।