ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहां उन्हें 4 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज और उसके बाद उन्हें 3 मुकाबलो की वनडे सीरीज खेलनी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत ये 4 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज का आगाज़ काफी जल्द होने वाला है।
इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान में खेला जाएगा जहां इस सीरीज का पहला मुकाबला 9-13 तारीख के बीच खेला जाएगा। भारत के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा अहम है क्यूंकि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचे के लिए ये सीरीज जीतना जरूरी है।
के एल राहुल ने बताया टीम का गमे प्लेन :-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में अब बस 2 दिन ही बचे है जहां अभी दोनो ही टीमे इस सीरीज के लिए तैयारी कर रही हैं। भारतीय टीम भी इस सीरीज के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है लेकिन उन्हें इस सीरीज से पहले काफी सवालों के जवाब ढूंढने है।
इस सीरीज की शुरुआत से पहले के एल राहुल ने अभी प्रेस कॉन्फरेंस में हिस्सा लिया है जहां उन्होंने टीम के गमेप्लेन को लेकर काफी बात करी है। उन्होंने अपने बयान में बोला कि भारतीय टीम इस मुकाबले में कुल 3 स्पिनरो के साथ मैदान में उतरने का सोच रही है क्यूंकि ये पिच स्पिनरो को मदद करेगा।
राहुल किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाज़ी?
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस दौरे से पहले चोट का शिकार हो गए थे। इसी कारण भारत को ये देखना होगा कि उनके जगह किसी मौका दिया जाए। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम उस स्थान पर शुभमन गिल को मौका दे सकती है।
हालांकि वो एक सलामी बल्लेबाज है जिन्होंने अभी तक ओपन ही किया है, हालांकि रोहित और राहुल के होने के कारण ऐसा कठीन है लेकिन के एल राहुल ने कहा कि अगर टीम चाहेगी या जरूरत होगी तो वो भी मिडल आर्डर में बल्लेबाजी कर सकते है और अब ऐसा हो सकता है कि हम शायद गिल को ओपन करते हुए देखे।