चेन्नई सुपर किंग्स और गुजारत टाइटनस के बीच इस आईपीएल 2023 का क्वालीफायर 1 का मुकाबला चेपौक के मैदान में खेला जा रहा है जोकि इस सीजन के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक है क्यूंकि इस सीजन की दो सबसे बड़ी टीम इस मुकाबले में आमने-सामने है।
गुजरात टाइटनस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है जहाँ इस मुकाबले में उन्हें उम्मीद है की दूसरी पारी में ओश आने वाली है। इस मैच में में गुजारत की टीम ने के बदलाब किया है वही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (MS Dhoni) ने वही सेम टीम खिलाई है।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड ने काफी अच्छी शुरुआत की थी जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में एक और बाद अर्धशतक जड़ा है वही डिवॉन कॉनवे ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन जब विकेट गिरने लगे तब चेन्नई की टीम दबाब में आ गयी थी।
वही इस मुकाबले का सबसे बढ़िया लम्हा था जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस मैदान पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे जहाँ वो आज 7वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे जब अम्बाती रायडू ने अपना विकेट गवाया था। धोनी के आते ही मैदान पर जो शोर हुआ वो देखने लायक था क्यूंकि सभी फैन्स धोनी के लिए चीयर कर रहे थे और सभी लोगो ने उनके लिए काफी ज्यादा चीयर किया है।
Live cricket scores
क्या चेन्नई में एम् एस धोनी (MS Dhoni) ने करी अंतिम बार बल्लेबाज़ी ?
हालाँकि आज के मुकाबले में धोनी कुछ ख़ास नहीं कर पाए जहाँ वो (MS Dhoni) आज मात्र 2 ही गेंद खेले और उन दो गेंदों में वो मात्र एक ही रन बना पाए। मोहित शर्मा ने उन्हें आउट किया और जब वो वापिस पवेलियन जा रहे थे तब पुरे मैदान में एक दम सनाटा था और किसी भी चीज की आवाज़ नही सुनाई दे रही थी।
Also Read : ऋतुराज गायकवाड ने गुजरात टाइटनस के खिलाफ जड़ा लगातार चौथा अर्धशतक, मिले मौके का जमकर उठाया फायदा
वही अभी ऐसा लग रहा की ये शायद धोनी (MS Dhoni) का चेपौक के मैदान में अंतिम बार पवेलियन जाना था जहाँ अब इस सीजन में चेन्नई अपने घर पर एक भी मुकाबला नही खेलेगी। और अगर धोंनी रिटायरमेंट लेते है तो ये अंतिम बार होगा की धोनी ने चेपौक के मैदान में वाक किया है। हालाँकि उनके आउट होने के गम में सभी लोग इतना घुस गए थे की वो भूल ही गए थे।