
न्यूज़ीलैण्ड की टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहाँ उन्हें 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज वही उसके बाद 3 मुकाबलों की टी20 श्रृंखला खेलनी थी। भारतीय टीम ने श्रीलंका के बाद न्यूज़ीलैण्ड को भी इस वनडे श्रृंखला में वाइटवाश कर दिया है। भारत ने ये 3 मुकाबलों की वनडे श्रृंखला 3-0 से जीती थी।
इस सीरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम को काफी आत्मविश्वाश मिला होगा जहाँ टीम अभी काफी अच्छे फॉर्म में है, इस से पहले टीम ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में भी मात दी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की न्यूज़ीलैण्ड की टीम भी 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 27 जनवरी से हो रही है।
अभ्यास के दौरान टीम से मिलने आया ये लेजेंड खिलाड़ी:
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बार और इस टी20 सीरीज के लिए अनुभवी खिलाडियों को आराम दिया है और इसी कारण हार्दिक पांड्या इस युवा टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। टी20 विश्वकप के बाद से ही वो टी20 में टीम का नेतृत्व करते हुए आ रहे है। इस सीरीज में एक बार और विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाडियों को आराम दिया गया है और युवा खिलाडियों के पास मौक़ा रहेगा।
इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को होगा जहाँ ये मुकाबला रांची के जेएससीए मैदान में खेला जाना है जोकि भारत के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का घरेलु मैदान माना जाता है। इसी कारण अभी टीम ने एक विडियो रिलीज़ किया है जिसमे ये देखा जा सकता है की महेंद्र सिंह धोनी सभी खिलाडियों से मिलने के लिए आए थे।
बीसीसीआई ने इस विडियो को शेयर कर के कैप्शन में लिखा की “ददेखिए खिलाडियों से मिलने के लिए कौन आया है”। इस विडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता हैकि वो ड्रेसिंग रूम में आये थे और वो एक-एक करके सभी खिलाडियों से मिल रहे थे वही उसके बाद उन्होंने कोचिंग स्टाफ से भी मुलाकत की। उनका इस तरीके से आना और सभी से मिलना फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
भारत की टी20 स्क्वाड:
हार्दिक पांड्या(कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, दीपक हूडा, सुन्दर, जितेश शर्मा, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, उमरान मालिक, अर्शदीप सिंह