मोहम्मद कैफ का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में लिया जाता है जहाँ वो अपने समय में सबसे फुर्तीले खिलाडियों में से एक थे और उन्होंने शानदार कैच लपके थे।
जब भी शानदार फील्डर का नाम लिया जाता है तब-तब मोहम्मद कैफ का नाम सामने आता है और इसी क्रम में अभी भी उन्होंने एक शानदार कारनामा करके दिखाया है।
मोहम्मद कैफ ने लपका बेहतरीन कैच :
अभी लेजेंड्स लीग टी20 टूर्नामेंट चल रहा है और इस लीग में कुल 3 टीम हिस्सा के रही है। इंडियन महाराजा के साथ साथ वर्ल्ड जायन्ट्स और एशियन लायंस ने इस लीग में हिस्सा लिया है।
आज इसी लीग का एलिमिनाटर मुकाबला इंडियन महाराज और एशियन लायंस के बीच खेला जा रहा है उर इसी मुकाबले के दौरान मोहम्मद कैफ ने एक शानदार कैच लपका है।
ये घटना एशियन लायंस के 9वे ओवर की 5वि गेंद की है जहाँ इस ओवर में प्रज्ञान ओझा गेंदबाज़ी कर रहे थे और इसी ओवर में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ उपुल थारंगा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
इस ओवर की 5वि गेंद पर ओझा ने ऑफ साइड पर गेंद डाली जिसे थारंगा ने कट किया और वहां पर मोहम्मद कैफ मौजूद थे, उन्होंने अपने से बाई ओर छलांग लगाई और उनका ये कैच एक हाथ से पकड़ा गया।
उन्होंने ये शानदार कैच एक हाथ से लपका है जहाँ ऐसा मना जा रहा है की ये सबसे अच्छे कैचो में से एक है और ऐसा कैच देख पाना काफी ज्यादा कठीण है।

एशियन लायंस ने दिया बड़ा लक्ष्य :
इस मुकाबले में एशियन लायंस की टीम ने इंडियन महाराजा को काफी बड़ा लक्ष्य दिया है जहाँ एशियन लायंस ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 191 रन बनाये थे।
इस मुकाबले में एशिया की टीम के तरफ से उपुल थरंगा ने ही सर्वाधिक 50 रन बनाये है वही उनके साथ साथ असगर अफ़ग़ान और मोहम्मद हफीज ने भी इस मैच में अहम पारी खेली है।