ऑस्ट्रलियाई टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहाँ आज बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमो के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा अहम है क्यूंकि इसी सीरीज पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के जगह तय होने है।
ऑस्ट्रेलिया ने आज इस पहले मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है क्यूंकि इस मैदान में चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करना सबसे ज्यादा कठीण काम है क्यूंकि पिच काफी ज्यादा स्पिन करने लगती है। भारत ने इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और के एस भरत को मौक़ा दिया है।
मोहम्मद शमी ने डाली कमाल की गेंद :
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला तो लिया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके निर्णय को गलत साबित करके दिखाया जहाँ उन्होंने कुछ विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपने सलामी बल्लेबाजों को काफी जल्दी ही गवा दिया।

इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने जैसे वार्नर को आउट किया है वो एक कमाल की गेंद थी जिसने सभी को चौका कर रख दिया है। शमी ने ये गेंद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डाली जहाँ वार्नर इस गेंद को समझ नही पाए और गेंद ने वार्नर के विकेट को उड़ा दिया। इस विकेट के बाद शमी और भारतीय टिम में ख़ुशी की लहर है।
देखे विडियो :-
सिराज ने दिया था पहला झटका:
भारत के दुसरे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने भारत को इस मुकाबले में पहला विकेट चटकाया जहाँ उन्होंने आते ही भारत को तगड़ी शुरुआत दिलाई जहाँ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को दुसरे ओवर के पहले ही गेंद पर एलबीडब्लू कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को दबाब में दाल दिया।