आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है जहाँ समय के साथ साथ ये लीग और भी बड़ी होते जा रही है और सारी टीम इस को जीतने का प्रयास करती है। आईपीएल की जब शुरुआत होती है तो कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला जाता है और इसी कारण उस वक़्त सभी की निगाहे आईपीएल पर ही होते है।
सबसे सफल टिमो की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का नाम सामने आता है लेकिन पहला सीजन जीतने वाले राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन में गिराबट आया है। हालांकि संजू सैमसन की कप्तानी में पिछले साल राजस्थान ने अच्छी वापसी की थी और फाइनल तक गए थे। इस बार भी राजस्थान की टीम ने एक तगड़ी स्क्वाड बनाई है और संजू की कप्तानी में ये 5 विश्वकप विजेता खिलाड़ी उनकी कप्तानी में खेलेंगे।
- जोस बटलर
इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड के जोस बटलर का जो 2019 का वनडे विश्वकप जीती इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उपकप्तान थे और उन्होंने इंग्लैंड की इस पहली विश्वकप जीत में काफी अहम रोल निभाया था। इसके बाद उनकी ही कप्तानी में इंग्लैंड ने 2022 का टी20 विश्वकप भी जीता था और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे।
- रविचंद्रन अश्विन
इस लिस्ट में दुसरा नाम है रवि अश्विन का जो भारत के एक जाने माने स्पिनर है और उन्होंने भारत के साथ 2011 का विश्वकप भारत में ही जीता था और भारत ने 28 सालो के लम्बे इंतज़ार के बाद आईसीसी वनडे विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। उस वक़्त अश्विन युवा थे लेकिन अब वो काफी अनुभवी होगए है राजस्थान के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे।
- जेसन होल्डर
जेसन होल्डर को राजस्थान की टीम ने इस मिनी ऑक्शन में अपने टीम में हासिल किया था जहाँ वो एक ऑल राउंडर की तलाश कर रहे थे और उन्होंने वेस्टइंडीज के तरफ से खेलते हुए डैरेन सैमी की कप्तानी में 2016 का टी20 विश्वकप जीता था और इस साल आईपीएल में राजस्थान के तरफ से आईपीएल खेलेंगे।
- एडम जैम्पा
इस नीलामी में एडम जैम्पा के ऊपर किसी भी टीम ने इतनी रूचि नहीं दिखाई जहाँ उन्हें पहले राउंड में किसी ने नहीं खरीदा लेकिन राजस्थान की टीम ने उन्हें वापिस बुलाया और फिर उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया। आपकी जानकरी के लिए बता दे की वो ऑस्ट्रेलिया के 2021 के टी20 विश्वकप टीम का हिस्सा थे।
- जो रूट
इस लिस्ट में अंतिम नाम इंग्लैंड के लाजवाब बल्लेबाज़ जो रूट का है जिन्हें खरीद कर राजस्थान ने सभी को चौकाया था क्यूंकि उन्हें ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा गया है। जो रूट भी इंग्लैंड की 2019 की वनडे विश्वकप विजेता टीम के काफी अहम हिस्सा थे और इसी कारण वो इस लिस्ट ममे आते है।