रविन्द्र जडेजा ने कमबैक मुकाबले में किया ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने-चित, किया शानदार प्रदर्शन, स्मिथ को डाली थी लाजवाब गेंद

भारत के स्टार आल राउंडर रविन्द्र जडेजा आज काफी महीनो के इंतज़ार के बाद इस मुकाबले में वापसी कर रहे है। उन्हें एशिया कप के दौरान ही घुटने में चोट लग गई थी जहाँ इसके बाद उन्होंने एशिया कप और टी20 विश्वकप भी मिस किया था।

उन्होंने हाल ही अपने घुटने का ऑपरेशन कराया है जहाँ इसके बाद से वो रिकवरी का हिस्सा थे।  उन्होंने अपने आप को वापिस ठीक करने में काफी मेहनत करी है। उन्होंने आज इतने दिनों बाद भारत के लिए मुकाबले किया और आते ही उन्होंने अपनी अहमियत साबित करदी है।

रविन्द्र जडेजा ने करी कमाल की वापसी:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम आज नागपुर के मैदान में पहला टेस्ट मुकाबला खेल रही है जहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी जल्दी सिमट गई और उन्होंने आज मात्र 177 रन बनाये है। भारत के तरफ से आज रविन्द्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाज़ी की है।

वापसी करते हुए आज जडेजा ने 5 विकेट चटकाए है जहाँ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दोंनो सफल बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ और मरनस लबुशेन को आउट किया है और उनकी इस गेंदबाजी को लेकर काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। उन्होंने आज 27 ओवेरो में 8 मेडेन ओवर डाले और उन्होंने मात्र 27 रन खर्च कर के 5 विकेट चात्काए है।

जडेजा ने स्मिथ को किया चारो खाने चित:

आज के मुकाबले में रविन्द्र जडेजा काफी अच्छे लैय में नज़र आ रहे थे जहाँ  उन्होंने काफी बल्लेबाजों को अपने गेंद से बीट किया। उन्होंने आज एक शानदार गेंद डालते हुए ऑस्ट्रेलिया के  उपकप्तान स्टीव स्मिथ को आउट किया। ये घटना 42वे ओवर के अंतिम ओवर की है जब उन्होंने लेंथ गेंद डाली और वो गेंद हलकी सी घूम के विकेट पर चली गई और स्मिथ आउट हो गए। ये एक काफी अच्छी गेंद थी जिसको देख कर सभी को चौक गए।

देखे विडियो :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *