भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्ट इंडीज के दौरे पर है। इस दौरे के दौरन उन्हें 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेलनी थी। इस वनडे सीरीज का अभी दुसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मैच में भारत ने 5 विकेट की काफी बड़ी और आसान जीत अपने नाम की थी। भारत ने उस मुकाबले में वेस्टइंडीज को बिलकुल भी मौक़ा नहीं दिया था।
इस दुसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के द्वारा शानदार वापसी की उम्मीद थी। सभी फैन्स इस दुसरे मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे क्यूंकि इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज एक शानदार वापसी कर प्रयास करती। हालाँकि बीसीसीआई के एक फैसले ने सभी फैन्स को निराश कर दिया है। इस कारण इस मैच में सभी के पास रूचि भी कम बची है।
क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कैरियर खत्म :
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस दुसरे मुकाबले में टॉस के दौरान सभी को हैरानी हुई। टॉस के दौरान भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉस करने नहीं आए है। हार्दिक पांड्या ने बताया की मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया है क्यूंकि वो लगातार क्रिकेट खेल रहे है और उन्हें आराम की जरुरत है।
Also Read : India squad for the Asia Cup, Rohit Sharma dropped, Suryakumar to lead
हार्दिक पांड्या के इस बयान से सभी को काफी हैरानी हुई क्यूंकि आईपीएल के बाद इन खिलाडियों को करीब 1.5 महीने का आराम भी मिला था। इसके बाद भारतीय टीम ने मात्र 2 ही टेस्ट मुकाबले खेले है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने के बाद फैन्स इसपर काफी सवाल खड़े कर रहे है क्यूंकि इस वक़्त भारत को विश्वकप की तैयारी करनी है।
क्या विश्वकप में नहीं दिखेंगे रोहित-कोहली (Rohit Sharma-Virat Kohli)?
Also check : Tim David’s explosive batting leads MINY to MLC 2023 final with 3 consecutive sixes
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस बात की घोषणा की थी कि वो वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज से अपने विश्वकप 2023 की तैयारी शुरू करेगी। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम देने से ऐसे अंदेशे मिल रहे है कि टीम उनके रिप्लेसमेंट को तलाश रही है। वो आईसीसी विश्वकप या एशिया कप के दौरान नहीं खेल सकते है और उनके जगह किन खिलाड़ियों को मौक़ा दिया जाए इसकी तलाश बीसीसीआई कर रही है।