“मैं खाना भी नहीं खा पा….” रोहित शर्मा ने 2011 के विश्वकप में नही चुने जाने के बाद बताई अपनी परेशानी की कहानी, जाहिर किया अपने स्ट्रगल का दुःख

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस आईपीएल 2023 के सीजन में शानदार वापसी की है जहाँ पिछले सीजन मुंबई इंडियंस की टीम ने 10वे स्थान पर फिनिश किया था लेकिन इस सीजन में उन्होने प्लेऑफ में जगह बनाई है वही अब वो क्वालीफायर 2 के लिए भी क्वालीफाई जो गए है।

हालाँकि अभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने कैरियर का एक ऐसा घटना शेयर किया है जिसमे उन्होंने बताया की वो विश्वकप 2011 के दौरान वो ज्यादा मुकाबला नही देख रहे थे और वो काफी ज्यादा परेशान थे क्यूंकि उनका 2011 के विश्वकप के लिए चुनाव नही हुआ था। उन्होंने इस चीज की उम्मीद नहीं लगाईं थी।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2011 के विश्वकप में नही चुने जाने पर क्या कहा :-

उन्होंने (Rohit Sharma) अपने ब्यान में इस बारे में बात करते हुए कहा कि “ 2011 मेरे लिए एक बड़ा झटका था, विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होने के कारण, मुझे दोष देने वाला कोई और नहीं बल्कि मैं खुद हूं। मैंने अपने खेल पर काम किया। योग, ध्यान और अकेले रहने से मुझे बहुत मदद मिली। मुझे एहसास हुआ कि कुछ बदलने की जरूरत है, पता था कि मेरी जिंदगी खतरे में है और अगर मैं नहीं सुधरा तो मैं फिर से क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मैंने 2014-15 के बीच खुद में बहुत बदलाव किए, क्योंकि मुझे पता था कि मुझे कहीं नहीं जाना होगा।

Rohit Sharma Looks Very Uncomfortable', Claims Former ...

उन्होंने आगे कहा “यह सोचना था कि मैं अपनी टीम की मदद कैसे कर सकता हूं और खुद को दूसरे स्तर पर ले जा सकता हूं। मैंने स्वयं उनके उत्तर खोजे। ईमानदारी से कहूं तो मैंने सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर खुद विश्व कप नहीं देखा क्योंकि मैं इतना निराश था कि मैं देखना नहीं चाहता था। हर बार जब मैंने टीवी चालू किया तो मुझे लगा कि मैं वहां हो सकता था, क्या गलत हुआ और इस तरह की चीजें।”

Also Read : क्या चेपौक के मैदान में महेंद्र सिंह धोनी ने खेला है अंतिम मुकाबला

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत ने 2011 में अपने फैन्स के सामने 28 साल का इंतज़ार खत्म कर दिया था जहाँ महेंद्र सिंह धोनी ने वानखेड़े के मैदान में छक्का मार कर भारत को विश्वकप जिताया था और ये जीत काफी बड़ी जीत थी क्यूंकि उस विश्वकप के बाद भारत आज तक एक भी विश्वकप नही जीत पाया है।

check : Surya did a lemon prank on tilak verma

वही रोहित शर्मा (रोहित शर्नेमा) 2011 के बाद काफी अच्छी वापसी की जहाँ 2013 के चैंपियंस ट्राफी की जीत में उनका काफी बड़ा योगदान था वही 2019 के विश्वकप उन्होंने इतिहास रचा था जब उन्होंने एक विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। उस विश्वकप में रोहित शर्मा ने कुल 5 शतक जड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *