चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज इस आईपीएल सीजन अक एक काफी बड़ा मुकाबला चेपौक के मैदान में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमो के बीच इस आईपीएल सीजन का क्वालीफायर 1 का मुकाबला खेला जा रहा है।
दोनों ही टीमो चाहेगी की ये मुकाबला जीत कर सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का प्रयास करेगी। गुजारत टाइटनस अभी अपना लगातार दुसरा प्लेऑफ खेल रही है वही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये 12वा प्लेऑफ है। दोनों ही टीमो के लिए ये सीजन शानदार रहा है।
रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) को मिला जीवनदान :
वही इस मुकाबले की शुरुआत मे ही ड्रामा देखने को मिल गया है जहाँ एक ऐसा अनोखा लम्हा था जिसने सभी को हैरान कर दिया है और इसी कारण चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड को एक जीवन-दान मिला है और वो इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे।
ये घटना चेन्नई सुपर किंग्स के पहले ही ओवर की थी जहाँ इस मुकाबले में अपना डेब्यू कर रहे दर्शन नालखंडे ने रुतुराज (Ruturaj Gaikwad) को आउट कर दिया और वो उस वक़्त मात्र 2 ही रन पर थे। गुजरात की टीम में इस विकेट के बाद ख़ुशी की लहर थी क्यूंकि ये एक काफी बड़ा विकेट था।
वही जैसे ही रुतुराज (Ruturaj Gaikwad) वापिस जा रहे थे तब चेपौक का मैदान पुरे तरीके से शांत हो गया था लेकिन अचानक सभी लोग काफी ज्यादा हल्ला करने लगे और अचानक अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया जिसके बाद ही सभी लोग चिलाने लगे थे और गुजारत टाइटनस की टीम में मातम छाह गया है।
वही इसके बाद रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने जले पर नमक छिडका है जहाँ उन्होंने अगले दोनों ही गेंदों पर एक छक्का और एक चौका जड़ दिया था और ये गेंदबाजों पर एक काफी बड़ा तमाचा था क्यूंकि गायकवाड ने काफी अच्छी वापसी की थी। वो अभी एक काफी बड़े पारी के तरफ आगे जा रहे है।