आईपीएल के इतिहास की दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को इस साल के हुए नीलामी में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही थी क्यूंकि उन्होंने नीलामी से पहले ही 18 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था जो कि किसी भी स्क्वाड में न्यूनतम खिलाड़ियों की संख्या थी।
चेन्नई की टीम ने नीलामी में 20 करोड़ और 45 लाख रुपए के साथ कदम रखा था और उनके पास ज्यादा कुछ करने को नही था। वही उन्हें बस थोड़े बहुत बादलाब करने की जरूरत थी जहां उन्हें कुछ खिलाड़ियों को लेना था वही उन्हें कुछ खिलाड़ियों की बैकअप की जरूरत थी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाई है जहां उन्होंने इस निलामी में बेन स्टोक्स को पूरे 16.25 करोड़ में खरीदा है। वो उनके इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है जहां इस से पहले दीपक चहर उनके सबसे महँगे खिलाड़ी थे। वही इसी के साथ उन्होंने इस नीलामी कईल जैमिसन और अजिंक्य रहाणे को भी खरीदा। अब देखने वाली बात होगी चेन्नई सुपर किंग्स अपनी प्लेयिंग 11 में किस-किस को मौका देता है।
चेन्नई के सालमी बल्लेबाज:
चेन्नई के लिए सबसे बड़ी बात होगी कि चेन्नई सुपर किंग्स कौनसी प्लेइंग 11 खिलाने वाली है जहां ऋतुराज गयकबाड़ और डिवॉन कॉन्वे ओपन करते हुए नज़र आएंगे वही इसी एक साथ अजिंक्य रहाणे उनके लिए एक बैकअप का विकल्प रह सकते है वही स्टोक्स भी ओपन कर सकते है।
टीम की मिडिल आर्डर:
वही चेन्नई सुपर किंग्स मिडल आर्डर में मोइन अली, अंबाती रायडू और बेन स्टोक्स मिडल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे जहां मोइन अली और बेन स्टोक्स टीम को गेंदबाज़ी से भी टीम की मदद कर सकते है और वो दोनो ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।
कौन होंगे टीम के फिनिशर:
वही ये माना जा रहा है कि रविन्द्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिए फिनिशर का रोल निभा सकते है जहां दोनो के ऊपर काफी दबाब भी रहने वाला है वही इसी के साथ शिवम दुबे भी टीम के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।
क्या होगी टीम की गेंदबाज़ी यूनिट:
वही गेंदबाज़ों की बात की जाए तो दीपक चहर और मुकेष चौधरी टीम के प्रमुख गेंदबाज़ बन सकते है वही इसी के साथ टीम महिष थीक्षणा को अपने स्पिनर के रूप में खिला सकती है वही इसी के साथ वो 11वे गेंदबाज़ के तौर पर किसी को भी मौका दे सकते है।
संभावित प्लेइंग 11: डिवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गयकबाड़, मोइन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, मेहेंद्र सिंह धोनी, रविन्द्र जडेजा, दीपक चहर, शिवम दुबे/प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, महिष थीक्षणा