सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने आज इतिहास रच दिया है जहाँ आज उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया है। आज उन्होंने फाइनल मुकाबले में पर्ल रॉयल्स को उन्होंने काफी आसानी से 5 विकेट से हरा दिया जहाँ वो तीनो ही डिपार्टमेंट में आज पर्ल रॉयल्स के ऊपर भारी पड़े।
ये मुकाबला 11 तारीख को खेला जाना था लेकिन ये मैच कल बारिश के कारण हो ही नही पाया क्यूनी बारिश काफी ज्यादा तेज़ी से हो रही थी। हालाँकि बोर्ड के आज का दिन एक रिजर्व दिन के तौर पर रखा था और इसी कारण आज ये मुकाबला खेला गया जिसमे ईस्टर्न कैप ने पहले गेंदबाज़ी करने का फायदा उठाया।
ऐसा रहा मैच का हाल :
आज खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान ने एडेन मारक्रम ने बिना सोचे ही पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर लिया क्यूंकि कल पुरे दिन बारिश हुई थी और इसी कारण पहले पारी में गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली थी। सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की और उन्होंने हर अन्तराल पर विकेट लिए थे।
उन्के तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया और कोई भी बल्लेबाज़ कोई बड़ी नही खेल पाया जिस कारण ही पर्ल रॉयल्स 135 के स्कोर तक पहुँच पाई। सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने इस टारगेट को काफी आराम से चेज़ किया जहाँ उन्होंने काफी सावधानी से बल्लेबाज़ी की और उन्हने 17वे ओवर में 4 विकेट से मैच जीत लिया। उनके तरफ से ओपनर रसिंगटन ने सर्वाधिक 57 रन बनाये।