भारत और न्यूज़ीलैंड अभी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान में तिसरे मुकाबले में एक दूसरे का सामना कर रही है जहां ये मुकाबला इस सीरीज का निर्णयक मुकाबला है क्योंकि अभी ये टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है, इस मैच को जो टीम जीतेगी वो कप की हकदार होगी।
आज के मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था जहाँ भारतीय बल्लेबाजो ने उनके फैसले को सही साबित कर दिया और इसी कारण भारत ने आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है।
सूर्यकुमार यादव ने फील्ड में दिखाई फुर्ती :-
इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजो ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए एक विशाल स्कोर बोर्ड पर जड़ दिया जहां इसका पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए शुरुआत भी अच्छी नही रही जहां उन्होंने 5 पर 3 विकेट वही 21 पर 5 विकेट गवा दिए थे।
इन 5 वीकेट मे से 3 विकेट में सूर्यकुमार का अहम योगदान था जहां उन्होंने स्लीप में मौजूद रहते हुए कमाल का कैच लपका। दोनो कैच हार्दिक पांड्या के ही ओवर में आये जहां दोनो एक ही प्रकार के कैच थे। स्लिप में बॉल उनके सर के ऊपर से जा रही थी जहां उन्होंने समय से छलांग लगाकर इस कैच को पूरा किया और वो लाजवाब कैच था।
भारत ने पहली पारी में बनाए 234 :-
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आज भारत ने काफी बढ़िया बल्लेबाज़ी की और उन्होने अपने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 234 बनाये है जहां शुभमन गिल ने इस मुकाबले में एक शतक जड़ा वही राहुल त्रिपाठी औए हार्दिक पांड्या ने भी अहम महत्वपूर्ण पारिया खेली थी।