ट्रेविस हेड के शतक मारते ही रिक्की पोंटिंग ने एडम गिल्च्रिस्ट से करदी तुलना, वायरल हुआ उनका बयान

Travis Head : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जा रहा है जहाँ दोनों ही टीम अपने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब के लिए आपस में भीड़ रहे है। दोनों ही टीमो के लिए ये काफी अहम मुकाबला है क्यूंकि दोनों ही टीम अपने ट्राफी कैबिनेट को भरना चाहेगी।

 

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की  टीम को रोहित शर्मा के द्वारा पहले बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण मिला था जहाँ ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत अच्छी नही रही थी लेकिन उसके बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) और स्टीव स्मिथ ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और उन दोनों ने मिलकर काफी अच्छी साझेदारी की है।

 

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने जड़ा शानदार शतक :

 

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से 5वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head) आए थे जहाँ उनसे सभी को काफी ज्यादा उम्मीदे थी। उन्होंने किसी की भी उम्मीद को खराब नहीं किया और अपने ही अंदाज़ में काफी अच्छे तरीके से काउंटर-अटैक किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होने शानदार बल्लेबाज़ी की थी।

 

Travis Head

Also read : Rohit Sharma on geting excluded from 2011 world cup

उन्होंने कल के मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी जहाँ उन्होंने ताबड़तोड़ तरीके से खेलते हुए मात्र 106 गेंदों में ही  अपना शतक पूरा कर लिया था। उन्होंने कल काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी जहाँ उनके तरफ से काफी अच्छे-अच्छे शॉट निकले थे। उन्होंने कल अपनी इस पारी में मात्र 174 गेंदों में 163 रनों की पारी खेली थी।

 

रिक्की पोंटिंग ने ट्रेविस हेड (Travis Head) की  एडम गिल्च्रिस्ट से करी तुलना :

 

रिक्की पोंटिंग ने कल ट्रेविस हेड (Travis Head) के शतक के बाद उनकी काफी ज्यादा तारीफ कर रहे थे और उन्होंने कल हेड की तारीफ की है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने कल ट्रेविस हेड (Travis Head) की तुलना एडम गिल्च्रिस्ट से की है जोकि एक काफी अच्छे और ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी थे।

 

उन्होंने “वह शायद गिलक्रिस्ट के समान हैं। वास्तव में वह शायद गिली की तुलना में अब तेजी से रन बना रहा है। इस (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) योग्यता अवधि के माध्यम से उनका स्ट्राइक-रेट 81 है, जो दुनिया में किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में अधिक है, जिसने 500 से अधिक रन बनाए हैं।”

Also Check : Dismissal of Shubman Gill by Scott Boland

“खेल से उसका आत्मविश्वास बढ़ रहा है, उसका स्ट्राइक-रेट बढ़ता रहता है, वह अपनी पारी की शुरुआत में चौके मारता है जो गेंदबाजों पर दबाव डालता है जो कि आप अपने मध्य क्रम के खिलाड़ियों से चाहते हैं, और उसके पिछले दो साल रहे हैं काफी उल्लेखनीय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *