वाशिंगटन सुन्दर ने दिखाई मैदान में फुर्ती, खुद की गेंद पर छलांग मार कर पकड़ा शदी का सबसे बेहतरीन कैच

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आज रांची के मैदान में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूज़ीलैण्ड की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है जहाँ उन्हें 3 मुकाबलों की वनडे और उसके बाद 3 मुकाबलों की टी20 श्रृंखला खेलनी थी। भारत वनडे सीरीज में 3-0 की जीत हासिल कर के इस टी20 सीरीज में आ रही है।

इस मुकाबले में भारत के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जहाँ उन्होंने बताया की दुसरे पारी के दौरान ओश आने की उम्मीद है। इस मुकाबले के लिए हार्दिक पांड्या ने टीम में कुछ बदलाब नहीं किया है जहाँ श्रीलंका के खिलाफ जिस प्लेयिंग 11 के साथ उतरे थे आज भी उसी प्लेयिंग के साथ उतरे।

वाशिंगटन सुन्दर ने लपका एक शानदार कैच :

इस पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैण्ड को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता मिला जहाँ न्यूज़ीलैण्ड के तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज़ फिन एलेन ने न्यूज़ीलैण्ड को काफी अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने पहले ओवर में संभल कर बल्लेबाज़ी की लेकिन फिर शॉट खेलना चालू किया। उन्होंने आज 22 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली।

उन्हें आज भारत के स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर ने आउट किया जहाँ उन्हें जाल में फसाया। 5वे ओवर की दूसरी गेंद पर वो छक्का मारने गए और अपना विकेट गवा बैठे। वही इसके बाद मार्क चैपमैन बल्लेबाज़ी करने आये जिन्हें सुन्दर ने अपनी फिरकी से 2 गेंद बीट किया। उस ओवर की आखिरी गेंद पर सामने शॉट मारा जो सुन्दर से दूर जा रही थी।

अब सुन्दर ने खुद को संभाला और दाई तारफ खुद कर एक कमाल का कैच लपका है। उनके इस कैच के लिए उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है जहाँ खुद की गेंद पर ऐसी फील्डिंग करना काफी कठीण काम है लेकिन सुन्दर ने काफी आसानी से ये कारनामा कर के दिखाया।

देखे विडियो:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *