न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है जहां उन्हें 3 मुकाबलो की वनडे और उसके बाद तीन मुकाबलो की टी20 श्रृंखला खेलनी थी। वनडे श्रृंखला के बाद अब टी20 सीरीज चल रही है जहां भारत ने 3-0 से न्यूज़ीलैंड को इस वनडे सीरीज में करी शिकस्त दी थी।
आपकी जानकारी के इए बता दे कि अभी टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है जहां खराब वनडे सीरीज के बाद न्यूज़ीलैंड ने पहले मुकाबले में कमाल की जीत हासिल की थी वही दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने काफी अच्छी वापसी की और दूसरा मुकाबला जीत कर बराबरी कर ली।
वसीम जाफर ने उठाए टीम पर सवाल :-
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने अभी मैच के बाद बयान दिया है जहां उन्होंने कहा कि अभी के जमाने मे बल्लेबाज़ गेंदबाज़ों को अटैक कर के समस्या से बाहर आने का प्रयास करते है। उन्होंने बताया कि पहले पूरा स्पेल खेल कर इस को खत्म करने का सुझाब दिया जाता था लेकिन अब तो बल्लेबाज़ सीम कंडीशन में भी अटैक कर के बाहर आते है।
वही उन्होंने ये भी कहा कि स्पिन को सहींसे नही खेल पाना टीम के लिए चिंता का विषय है जहां उन्होने कहा कि रोहित और कोहली जैसे बड़े ख़िलाड़ी भी स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए नज़र आते है। उन्होंने बोला कि अभी के भारतीय बल्लेबाज़ उनके समय के बल्लेबाजो कि तरह स्पिन नही खेलते है और ये एक परेशानी का सबक है।
भारत ने स्पिनिंग ट्रैक पर जीता था मैच :-
आपकी जानकारी के बता दे कि भारत अजर न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला लखनऊ के मैदान में खेला गया था। ये एक स्पिनिंग पिच था जहां कोई भी बल्लेबाज़ बड़े शॉट नही लगा पा रहा था लेकिन फिर भी भारत ने 100 रनो का लक्ष्य पीछा करते हुए 20वे ओवर में इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने बयाम कर लिया।